News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

UP 2022: फिक्स रेट पर ही समर्थकों को पिला सकेंगे चाय, चुनाव आयोग ने तय किया रेट


मुरादाबाद:  विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रशासन सभी तैयारी पूरी करने में जुटा है। सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर व्यय लेखा दाखिल करना-रेट चार्ट तैयार करने के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक हुई। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों द्वारा प्रतिदिन व्यय की जाने वाली धनराशि का लेखा-जोखा निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर में अंकित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश ने चुनाव घोषणा से पूर्व वस्तुओं के रेट चार्ट का निर्धारण जिले में प्रचलित दरों के अनुसार निर्धारित किया जाएगा।

उम्मीदवारों द्वारा विधान सभा निर्वाचन के व्यय करने की सीमा 30 लाख 80 हजार निर्धारित की गयी है। इसके साथ ही उनके द्वारा जो भी सामान खरीदा जाएगा, उसके लिए रेट लिस्ट भी दे दी गई। इसमें खान पान के साथ ही प्रचार सामग्री, सभा के लिए तैयार किए जाने वाले मंच आदि में प्रयोग किए जाने वाले सामान शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी को होगा। इसकी प्रतियां भी सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को निश्शुल्क उपलब्ध करायी जाएंगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन सुरेंद्र सिंह, मुख्य कोषाधिकारी समीर कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट एमपी सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शबाहत, डीपी यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, समाजवादी पार्टी जिला, बीएसपी जिलाध्यक्ष, बीएसपी के अहसानउलहक कुरैशी, समाजवादी पार्टी के मोहित गौड़, महामंत्री भाजपा श्याम बिहारी शर्मा आदि उपस्थित रहे।

सामान दर

चाय 6

काफी 15

लंच, डिनर पैकेट 50

होटल का खाना 120-150

नान वेज 250-300

समोसा 6

नाश्ता 30

पानी की बोतल 20

कार्यालय किराया 15,000

जीप 1000 रुपये और ईंधन

टैंपो 400 रुपये और ईंधन

ट्रक 3000 और ईंधन

बाइक, स्कूटर 350

कार 900 रुपये और ईंधन

रिक्शा 500

वीआइपी माला 150

साधारण 20

बुके 140