Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

UP B.Ed JEE Result 2021: नतीजे घोषित, टॉपर्स की लिस्ट में इस बार एक भी लड़की नहीं,


  • UP B.Ed JEE Result 2021: लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2021 का परिणाम 27 अगस्त 2021 को घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही, विश्वविद्यालय ने यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की फाइनल ‘आंसर की’ भी जारी कर दी है। इस परीक्षा में शामिल होने वाली उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 (UP BEd JEE Exam 2021) 6 अगस्त को आयोजित हुई थी। 5 लाख से ज्यादा छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे। आपको बता दें कि शेड्यूल के मुताबिक रिजल्ट के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू करने की तिथि एक सितंबर और शैक्षणिक सत्र के आरंभ की तिथि छह सितंबर 2021 होगी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 के जारी हुए रिजल्ट में टॉप टेन में इस बार एक भी लड़की जगह नहीं बना पाई। UP BEd JEE 2021 में लखनऊ निवासी आशू राणा ने टॉप किया है। आशू लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके के रहने वाले हैं।

UP BEd JEE Result 2021: टॉपर्स की लिस्ट

आशू राणा

आज़ाद अहमद

अजय गौर

सक्षम पटेरिया

अक्षय कुमार मिश्रा

उमेश कुमार

युवराज सिंह

शिवम चतुर्वेदी

दिवेश कुमार पटेल

राघवेंद्र सिंह

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किये जाने वाले यूपी बीएड एंट्रेंस रिजल्ट 2021 और उम्मीदवारों को जारी किये जाने वाले स्कोर, स्टेट रैंक और कटेगरी रैंक के आधार पर ही उत्तर प्रदेश राज्य के 2,500 से अधिक सरकारी और निजी संस्थानों में दो वर्षीय बीएड कोर्स की दो लाख से अधिक सीटों पर दाखिला लिया जाएगा।