Latest News उत्तर प्रदेश करियर लखनऊ

UP BEd JEE exam 2021: कल आयोजित होगी यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा,


  • UP B.Ed JEE exam 2021: उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 (UP B.Ed JEE Exam 2021) कल यानी 6 अगस्त को आयोजित होगी। छात्र इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (UP B.Ed JEE Admit Card 2021) डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने वाली उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा, 6 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

छात्रों को इन गाइडलाइन का पालन करना होगा – (Exam Guideline)

प्रत्येक परीक्षा-केंद्र पर Covid-19 को प्रोटोकॉल एवं निर्देशों का पूर्ण पालन कराया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक परीक्षार्थी की थर्मल-स्क्रीनिंग, सभी परीक्षा-कक्षों एवं फर्नीचर आदि को सैनिटाइज कराने की पूरी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा छात्रों को परीक्षा के दौरान मास्क लगा के रखना होगा। सेनेटाइजर सात में लाना होगा। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड पर लिखे दिशा-निर्देश को ध्यान पूर्वक पढ़कर परीक्षा केंद्र पर जाएं।

उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा (UP B.Ed JEE exam 2021) का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा। यह परीक्षा प्रदेश के 75 जिलों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए 14 नोडल केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि कुल 591305 उम्मीदवारों को इस प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेना है। बीएड की लगभग 2.25 लाख सीटों पर एडमिशन के लिए करीब 5.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हुआ है। इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से किया जाएगा।