गोरखपुर, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए गोरखपुर सदर सीट से शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे योगी आदित्यनाथ के नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पैदल ही अमित शाह के साथ गोरखपुर कलेक्ट्रेट नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे। अमित शाह के साथ धर्मेन्द्र प्रधान भी थे। सीएम योगी आदित्यनाथ को इस दौरान वहां पर आधिकारिक प्रोटोकॉल नहीं दिया गया। यहां पर योगी आदित्यनाथ बतौर यूपी के सीएम नहीं, बल्कि एक उम्मीदवार के रूप में पहुंचे थे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से शुक्रवार को नामांकन किया। उन्होंने दो सेट में पर्चा भरा है। इस दौरान सुरक्षा के कड़ेे इंतजाम थे। नामांकन में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था में आतंक निरोधक दस्ता (एटीएस) के कमांडो तैनात थे। इस दौरान हरिओम नगर से कचहरी चौराहे की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित थे। गृह मंत्री अमित शाह का इस दौरान पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष ने किया गृह मंत्री का स्वागत
गृहमंत्री अमित शाह का राजकीय विमान सुबह 11.21 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचा। रनवे पर ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सांसद रवि किशन, कमलेश पासवान, नगर विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने गृह मंत्री का स्वागत किया।सबका कुशलछेम पूछने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व गृह मंत्री अमित शाह 11.30 बजे एमपी इंटर कालेज मैदान जाने के लिए निकले।भाजपा कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट, एम्स गेट, गुरुंग तिराहा व मोहद्दीपुर में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नामांकन को लेकर भाजपा व हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता खाते उत्साहित नजर आए।