News TOP STORIES आगरा उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

UP Election: अमित शाह ने फिरोजाबाद में कहा, भारतीय जनता पार्टी की सीटें 300 प्‍लस


आगरा, । फिरोजाबाद जनपद की शिकोहाबाद सीट पर गुरुवार दोपहर जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पहले दो चरणों के मतदान में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है। भारतीय जनता पार्टी की 300 प्‍लस सीटें रहेंगे। उन्‍होंने कहा कि शिकोहाबाद वालों को हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं। जहां भी नजर जाती हैं मुंड ही मुंड नजर आते हैं। मैं भगवान कृष्ण को प्रणाम करता हूं। इसी जगह जरासंध को पराजित किया। यहां जैन और हिंदू एकता का प्रतीक है। वीर सेनानी काली चरण गुप्ता शहीद हेम सिंह को प्रणाम करता हूं।

जनसभा में अमित शाह ने कहा कि पहले और दूसरे चरण में सपा का सूपड़ा साफ हो गया है। 300 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की सरकार बन रही है, आप एक बार फिर जिता दीजिए। उन्‍होंने कहा कि हम ने गरीब कल्याण के लिए ढेर सारे काम किए। 2014 में मोदीजी ने कहा था कि ये गरीब पिछड़ों की सरकार है। मोदी जी ने योगी जी को भेजा और घर घर योजनाएं पहुंची। उन्‍होंने कहा कि एक करोड़ 67 लाख लोगों को गैस कनेक्शन मोदी जी ने दिया। योगी जी ने दो करोड़ से ज्यादा घर दिए। सपा सरकार में बिजली रानी आती थी क्या, अखिलेश कहते हैं कि 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे। हम कहते है कि आप फ्री की बात करते हो आप तो बिजली भी नहीं दे पाते थे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा अखिलेश यादव कोरोना वायरस से बचाव की वैक्‍सीन को लगवाने के लिए सबको मना करते थे और बाद में खुद ने कोरोना का टीका लगवा लिया। 130 करोड़ लोगों को मोदी जी ने टीका लगवा कर तीसरी लहर से बचाया। कोरोना काल में मोदी जी ने दो करोड़ लोगो को मुफ्त राशन दिया। योगी जी ने दलहन और तेल दिया। पांच साल एक और मौका दे दीजिए। पांच साल तक यूपी के किसान को बिजली नहीं भरना है। जो बेटी 12 पास करेगी उसे स्कूटी देंगे। बेटे बेटियों को लैपटॉप दिए जायेंगे। योगी सरकार बनने के बाद कोई माफिया है क्या। योगी जी ने सभी को जेल में डालने का काम किया। यहां यदि कोई बली है तो बजरंग बली हैं। मोदी जी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया। दस साल तक सपा बसपा ने समर्थन देकर कांग्रेस की सरकार चलाई। पाकिस्तान से आकर आतंकी जवानों के सिर काटकर ले जाते थे। सरकार कुछ नहीं करती थी। पुलवामा के बाद मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक कर घर में घुसकर मारा। दुनिया को संदेश दिया कि सीमा और सेना पर कोई आंख नहीं दिखा सकता है। 70 साल बाद मोदी जी ने कश्मीर से धारा 370 हटा दी। अखिलेश यादव कहते थे कि 370 हटी तो खून की नदिया बहेंगी, मगर एक कंकड़ तक नहीं चला। सपा की सरकार में जातियों का भला होता था।

अमित शाह ने कहा कि सपा का मतलब संपत्ति इकट्ठा करना और परिवार का भला करना। कानपुर में समाजवादी इत्र वाले के यहां रेड पड़ी तो इतने नोट मिले कि मंच भर गया। क्या ऐसा धन जब्त करना चाहिए या नहीं। अखिलेश का मंत्र है धन इकट्ठा करो और विदेश में वेकेशन करो। भाजपा का मंत्र है कि धन इकट्ठा करो और गरीब कल्याण मैं खर्च करो।