Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

World Cancer Day 2022: इन पांच चीजों को ना करें नजरअंदाज कैंसर के इलाज में होगी आसानी


वाराणसी, । हमारी सामान्य कोशिकाओं का डीएनए प्राकृतिक रूप से नियंत्रित रहता है, लेकिन जब कैंसर जनित पदार्थों के प्रभाव, आनुवांशिकता या अज्ञात कारणों से ये अनियंत्रित होती हैं तो कैंसर कोशिकाओं में परिवर्तित हो जाती हैं। ये शरीर में गांठ, घाव, सूजन या रक्त कणिकाओं की असामान्य संख्या के रूप में परिलक्षित होती हैं। यदि समय पर इलाज न किया गया तो यह रोग मृत्यु का कारण बनता है।

इस वर्ष विश्व कैंसर दिवस की थीम है, ‘आइए देखभाल के अंतर को खत्म करें’, क्योंकि इलाज पर सबका समान अधिकार होना चाहिए। कैंसर के एक तिहाई मामलों में उसे फैलने से पहले ही नियंत्रित किया जा सकता है, लेकिन जागरुकता के अभाव में हर वर्ष लाखों लोग इससे जान गंवा देते हैं।

प्रमुख कारण

  • मोटापा
  • प्रदूषण
  • अल्कोहल का सेवन
  • तंबाकू उत्पादों का सेवन
  • हेपेटाइटिस, ह्यूमन पैपोलीमा वायरस का संक्रमण

कैंसर की पहचान

  • स्तन में गांठ होना
  • असामान्य रक्तस्राव का होना
  • शरीर के किसी भी भाग में लगातार दर्द रहना
  • लगातार वजन गिरना एवं अधिक थकान महसूस होना
  • असामान्य गांठ या सूजन। ज्यादा खांसी, सांस फूलना या खाना अटकना

सर्जरी: यदि कैंसर शुरुआती अवस्था में है तो सर्जरी द्वारा इसे निकाल दिया जाता है। सर्जरी के बाद कई मामलों में कीमोथेरेपी एवं रेडिएशन थेरेपी की भी जरूरत पड़ती है।

रेडिएशन थेरेपी: इसमें हाई एनर्जी रेडिएशन को विशेष तरह की मशीनों से उत्पन्न कर कैंसर कोशिकाओं को नष्ट किया जाता है। जिससे कि रोग दोबारा न हो।

कीमोथेरेपी: कीमोथेरेपी में उन दवाओं का प्रयोग किया जाता है, जो कैंसर कोशिकाओं के डीएनए को नष्ट करती हैं। यह टेबलेट एवं इंजेक्शन, दोनों तरह से दी जाती हैं।

कैंसर से बचाव: कैंसर शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है। पुरुषों में फेफड़े, मुंह, प्रोस्टेट, बड़ी आंत एवं लिवर का कैंसर तथा महिलाओं में स्तन, गर्भाशय एवं थायरइड का कैंसर अधिक होता है। इसके 30 से 50 फीसद मामलों को सावधानी अपनाकर रोका जा सकता है। यदि शरीर के किसी अंग में गांठ, घाव, सूजन या रक्तस्राव की समस्या है तो नजरअदांज न करें, चिकित्सकीय परामर्श लें। तंबाकू का किसी भी रूप में सेवन न करें और अल्कोहल से परहेज करें। भोजन में ज्यादा तैलीय, नमकयुक्त चीजों के साथ ही रेड मीट न खाएं। नियमित व्यायाम करें और प्रदूषित वातावरण से बचें।