Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

UP Election : स्‍वामी प्रसाद मौर्य पर हमले के बाद ब‍िफरीं संघमित्रा, भाजपा छोड़ने का किया ऐलान


लखनऊ, । कुशीनगर में मंगलवार को रोड शो के दौरान पूर्व मंत्री और फाजिलनगर से सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला हुआ। पथराव में काफिले की कई गाड़ियों के शीशे टूटे हैं।फाजिलनगर में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद के समर्थकों पर पथराव करने का आरोप लगाया है। यहां भाजपा प्रत्‍याशी सुरेंद्र सिंह कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं। मामला खलवा पट्टी गांव का है। इस घटना के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके समर्थक धरने पर बैठ गए हैं। आसपास फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

कुशीनगर के फाजिलनगर के विशुनपुरा थाने के अंतर्गत चाफ गांव में भाजपा छोड़ सपा का दामन थामे स्वामी प्रसाद मौर्य का रोड शो निकल रहा था। शो में उनकी बेटी व बदायूं से सांसद संघमित्रा मौर्य भी शामिल थी। यूं तो संघमित्रा अपने पिता के लिए कई दिनों से इधर ही मौजूद थी और रविवार की रात पत्रकारों से उनकी इस बावत तीखी बातचीत भी हुई थी।

गी को पानी पी-पी के कोसने वाले इनके पिता स्‍वामी प्रसाद के साथ इन्हें भी रोड शो में देखने की वजह से क्षेत्रीय जनता कुपित हो गई। आज जनता के बीच से ही गुम्मे ईंट इनके रोड शो पर चले और इस वजह से गुस्साई संघमित्रा ने प्रतिक्रिया में इन हमलावरों को भाजपाई गुंडे कह कर भाजपा छोड़ने का ऐलान वहीं मौके पर कर दिया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुझ पर भी क‍िया हमला : सांसद संघमित्रा 

सांसद संघमित्रा ने पत्रकारों को बताया क‍ि यह हमला  पिता जी नहीं कह रहे हैं। यह सड़क पर दिखाई दे रहा है। गाड़ियां तोड़ी गई हैं। लोगों के सिर से खून बह रहा है। कहा, जो भारतीय जनता पार्टी दंगा और शांतिमुक्त प्रदेश की बात करती है। आज उसी के प्रत्याशी ने हमारे पिता पर हमला किया है। उन्‍होंने कहा, मैं आज खुलेआम यहां पर कहती हूं कि फाजिलनगर की जनता 3 मार्च को ऐसे हुड़दंगियों को सबक सिखाएगी और स्वामी जी को भारी मतों से विजयी बनाकर उनकी दबंगई को उनके घर में बंद करवाएगी।

 

कहा, जब मुझे कुशीनगर में पता चला कि पिता जी पर हमला हुआ तो मैं आ रही थी तो पीछे बाजार में हमें भी घेरा गया और जब वहां पर पुलिस पहुंची है तो 5 गाड़ियों की फोर्स हमें बचाकर लाई है। वहां पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एक महिला को भी घेरा जो खुद बीजेपी की सांसद है। इसलिए मैं फाजिलनगर की जनता से कहती हूं कि इस बार स्वामी का साथ।