Latest News उत्तर प्रदेश गोरखपुर राष्ट्रीय

UP : चूहे खाकर पचा गए सैकड़ों मौतों का रहस्य, अधिकारी एक दूसरे को बता रहे जिम्‍मेदार


 

Hero Image
पोस्टमार्टम हाउस में झोले में रखा गया विसरा के लिए सैम्पल।। जागरण

गोरखपुर। मृत्यु के अनसुलझे रहस्य सामने लाने के दावे के साथ पुलिस ने विसरा जांच के जो सैंपल लिए उन्हें बिसरा दिया। इसके कारण वर्षों से पड़े हजारों सैंपल रखरखाव के अभाव में नष्ट हो रहे हैं। सैकड़ों सैंपल चूहों का निवाला बन चुके हैं।

ऐसे में जिनके सैंपल नष्ट हो चुके हैं अब उनकी मृत्यु के रहस्य से कभी पर्दा नहीं उठ सकेगा। इस लापरवाही को लेकर स्वस्थ्य और पुलिस विभाग एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।