Latest News करियर राष्ट्रीय

UPSC : एनडीए, सीडीएस परीक्षाओं के लिए शाम 6 बजे तक कर लें रजिस्ट्रेशन, करेक्शन 18 जनवरी से


 UPSC NDA, CDS Exam 2023: संघ लोक सेवा आयोग की एनडीए और सीडीएस परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लाख उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। तीनों ही डिफेंस फोर्सेस – इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और इंडियन एयर फोर्स में अधिकारी रैंक के पदों पर सीधी भर्ती दिलाने वाली यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की नेशनल डिफेंस एकेडेमी और कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस के वर्ष 2023 के पहले सेशन यानि एनडीए 1 एग्जाम 2023 और सीडीएस 1 एग्जाम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की आज, 10 जनवरी को लास्ट डेट है। यूपीएससी द्वारा दोनों ही एग्जाम के लिए एनडीए अप्लीकेशन 2023 और सीडीएस अप्लीकेशन 2023 के लिए विंडो 21 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही ओपेन कर दी गई थी।

  • UPSC NDA, CDS Exam 2023: एनडीए, सीडीएस अप्लीकेशन करेक्शन 18 जनवरी से

ऐसे में यूपीएससी एनडीए, सीडीएस अप्लीकेशन के लिए उम्मीदवारों को आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर जाकर जल्द से जल्द अप्लाई कर लेना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि वे अपना रजिस्ट्रेशन आज, 10 जनवरी 2023 की शाम 6 बजे तक ही कर पाएंगे। वहीं, इसके बाद यूपीएससी इस दोनों ही परीक्षाओं के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को उनके अप्लीकेशन फॉर्म हुई किसी प्रकार की त्रुटि या कोई सुधार के लिए करेक्शन विंडो 18 जनवरी से ओपेन करेगा और यह 24 जनवरी तक खुली रहेगी। साथ ही, इसी अवधि के दौरान ही यानि 18-24 जनवरी के बीच ही यदि उम्मीदवार अपना आवेदन वापस लेना चाहते हैं तो इसके लिए भी लॉग-इन करके वापस ले सकेंगे।

UPSC NDA, CDS Exam 2023: एनडीए में 395 वेकेंसी औऱ सीडीएस में 341 रिक्तियां

दूसरी तरफ, यूपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन मुताबिक एनडीए 1 परीक्षा 2023 का आयोजन तीनो विंगों को मिलाकर कुल 395 वेकेंसी के लिए किया जाएगा। इसी प्रकार, सीडीएस 1 एग्जाम 2023 कुल 341 रिक्तियों के लिए आयोजित होगा।