Latest News

UPSSSC : सरकारी नौकरी की तलाश होगी पूरी, 12वीं पास के लिए इन पदों पर निकली भर्ती और ये है फीस


UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है। यूपीएसएसएससी ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 62 पदों पर नियुक्तियां होने जा रही है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया कल खत्म हो रही है। अब ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द कर दें, क्योंकि एक बार एप्लीकेशन फॉर्म की लास्ट डेट बीत जाती है तो फिर आवेदन पत्र एक्सपेट नहीं किए जाएंगे। इसलिए इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें।

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा, अभ्यर्थियों को पीईटी परीक्षा पास करना अनिवार्य है।

उम्मीदवारों की आयु मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।  इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक सूचना में भर्ती से संबंधित नियमों को और शर्तों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए, क्योंकि अगर एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी नहीं पाई जाती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

ये होगी फीस

जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को 25 रुपये देना होगा। वहीं, एससी व एसटी के अभ्यर्थियों को 25 रुपये देना होगा। इसके अलावा, दिव्यांग के अभ्यर्थियों को 25 रुपये देना होगा। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससीआधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।