यूपीटीईटी रिजल्ट 2022 की घोषणा की राह देख रहे 21 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए आज, 25 मार्च 2022 की तारीख महत्वपूर्ण हो सकती है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजों की घोषणा आज की जा सकती है। हालांकि, परीक्षा नियामक की तरफ से यूपीटीईटी 2021 परीक्षा परिणाम आज ही घोषित किए जाने की जानकारी आधिकारिक तौर पर साझा नहीं की गई है, लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपीटीईटी रिजल्ट 2022 को किसी भी समय घोषित किया जा सकता है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए की परीक्षा नियामक प्राधिकारिक द्वारा यूपीटीईटी रिजल्ट 2022 की घोषणा ऑफिशियल पोर्टल, updeled.gov.in की जाएगी। ऐसे में परीक्षार्थी इस पोर्टल पर नजर रखें।
