News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

US प्रेसिडेंट बाइडेन ने भेजा निमंत्रण, गुरुवार को लीडर्स समिट में शामिल होंगे PM मोदी,


कोरोना संकट के बीच विश्व के बड़े नेता पर्यावरण पर बात करने के लिए एक मंच पर आने वाले हैं. 22 अप्रैल को होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी शामिल होंगे. यह लीडर्स समिट (Leaders Summit on Climate) अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रखा है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि बाइडेन के निमंत्रण पर इसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे. दो दिन के इस वर्चुअल समिट में दुनिया के 40 शीर्ष नेता शामिल होंगे.

पर्यावरण संकट के बीच सामने खड़े आर्थिक नुकसानों से कैसे निपटा जाए, इस समिट में इस पर बात होगी. विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पीएम मोदी “हमारा सामूहिक दौड़ 2030 तक” में संबोधन देंगे. यह पहला सेशन 22 अप्रैल को शाम 5.30 से 7.30 तक होगा.

लीडर्स समिट में चीन भी होगा शामिल

इस समिट में चीन समेत अन्य कई देशों को न्योता मिला है.इसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसनारो, जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, और शामिल हैं. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी इसमें हिस्सा लेंगे.

यह समिट उन कार्यक्रमों में से एक है जिसमें पर्यावरण संबंधी बातचीत करने के लिए तय किया गया है. नवंबर 2021 में COP-26 नाम से भी एक पर्यावरण संबंधी कार्यक्रम होगा.