Latest News खेल

सनराइज़र्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हराया, दर्ज की पहली जीत


पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 14वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को नौ विकेट से हरा दिया. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर धीमी पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रनों का स्कोर बनाया, जिसे हैदराबाद ने 18.4 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. हैदराबाद की चार मैचों में यह पहली जीत है. टीम के अब दो अंक हो गए हैं वह तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. पंजाब किंग्स को चार मैचों में तीसरी झेलनी पड़ी है. टीम दो अंकों के साथ आठवें नंबर पर है.

हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वार्नर ने 37, जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद 63 इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे केन विलियम्सन ने नाबाद 16 रन बनाए. बेयरस्टो का आईपीएल का सातवां अर्धशतक है. पंजाब किंग्स के लिए फेबियन एलेन को एक सफलता मिली.

दरअसल, सनराइजर्स हैदाराबाद ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 14वें सीजन के 14वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 120 रनों पर ऑलआउट कर दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरूआत बेहद खराब रही टीम ने 47 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिया. इसके बाद भी वह नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई 19.4 ओवर में 120 रन पर सिमट गई. पंजाब किंग्स के लिए मयंक अग्रवाल ने 22, शाहरुख खान ने नाबाद 22, क्रिस गेल ने 15, मोइसिस हेनरिक्स ने 14 दीपक हुडडा ने 13 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए.