Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

US Citizens in Russia: अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में ले सकता है रूस


वाशिंगटन, । अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। अमेरिकी विदेश विभाग ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए अमेरिकी नागरिकों को रूस की यात्रा से बचने की सलाह दी है। अमेरिका ने रूसी अधिकारियों द्वारा अमेरिकी नागरिकों के उत्पीड़न की संभावना का हवाला देते हुए चेतावनी जारी की है। जिसमें अमेरिकी नागरिकों से रूस की यात्रा न करने या तुरंत रूस को छोड़ने का आह्वान किया गया है।

राज्य विभाग ने क्या कहा

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, राज्य विभाग ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वह रूस की यात्रा से बचें, क्योंकि रूस अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में ले सकता है।

पेंटागन ने किया था बड़ा दावा

इससे पहले पेंटागन के प्रेस सचिव जान किर्बी ने रूसी सेना को लेकर बड़ा दावा किया है। प्रेस सचिव जान किर्बी ने कहा कि रूस दुनिया को मूर्ख बना रहा है। रूस ने कीव से सेना नहीं हटाई है बल्कि वह अपनी रणनीति में बदलाव कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि यह एक वास्तविक वापसी नहीं है। लेकिन रूस, कीव पर कभी भी हमला कर सकता है।