- न्यूयॉर्क. दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने एक सेट गंवाया, लेकिन इसके बावजूद डेनमार्क के क्वालिफायर होल्गर विटस नोड्सकोव रुने को हराकर यूएस ओपन (US Open 2021) के दूसरे राउंड में जगह बनाने में सफल रहे. शीर्ष वरीय जोकोविच ने चार सेट चले मुकाबले में 6-1, 6-7, 6-2, 6-1 से जीत दर्ज की. जोकोविच खिताब जीतने से 6 कदम दूर हैं. यदि वे ऐसा कर लेते हैं तो 21 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने वाले दुनिया के पहले पुरुष खिलाड़ी बन जाएंगे.
6 के बार पूर्व चैंपियन नोवाक जोकोविच ने हालांकि रुने को हराने के बाद स्वीकार किया कि यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था. उन्होंने कहा, ‘यह मेरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक नहीं था. मेरे कहने का मतलब है कि आप हमेशा चाहते हो कि स्टेडियम में मौजूद दर्शक आपकी हौसलाअफजाई करें, लेकिन यह हमेशा संभव नहीं होता. मेरा ध्यान अपने खेल पर है और मुझे क्या करना है इस पर है.’ जोकोविच अगले दौर में नीदरलैंड के 25 साल के दुनिया के 121वें नंबर के खिलाड़ी टेलोन ग्रीक्सपूर से भिड़ेंगे, जिन्हें रोजर फेडरर के हटने के बाद टूर्नामेंट में जगह मिली. फेडरर और राफेल नडाल ने भी 20-20 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं.