Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ उछाल जारी, सेंसेक्स 57500 और निफ्टी 17100 के ऊपर


  • भारतीय शेयर बाजार आज एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है। सेंसेक्स ने आज भी 57,000 के पार तो वहीं निफ्टी ने भी 17,000 का आंकड़ा पार कर कारोबार की अच्छी शुरुआत की। आज यानी बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 197 अंक की तेजी के साथ 57,750.24 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 29.80 अंकों की बढ़त के साथ 17,162.80 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1250 शेयरों में तेजी आई, 439 शेयरों में गिरावट आई और 79 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इससे पहले मंगलवार के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। सेंसेक्स इस समय 215.89 अंकों की तेजी के साथ 57,105.65 और निफ्टी 57.85 अंकों की बढ़त के साथ 16,988.90 पर कारोबार किया था। ये पहली बार है जब सेंसेक्स ने इस मुकाम को हासिल किया था।

फिलहाल बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 20.49 (0.036%) अंकों की उछाल के साथ 57,572.88 के स्तर पर कारोबार कर रही है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 4.65 (0.027%) अंकों गिरावट के साथ 17,127.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।