हल्द्वानी : नैनीताल जिले के रामनगर ढेला गांव में गुरुवार सुबह पांच बजे के करीब पानी के तेज बहाव में एक अर्टिगा कार बह गई है। इसमें 10 लोग सवार थे। कार सवार पंजाब के पटियाला की बताई जा रही है।
हादसे में 9 लोग मारे गए हैं। इनमें से 6 युवती व तीन युवक हैं। साथ ही एक युवती को बचा लिया गया है, जिसे रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती बदहवास है वह कुछ भी बता पाने की हालत में नहीं है। इसलिए मामले के बारे में पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पा रही है।
भारी जल प्रवाह के बीच रामनगर की ढेला नदी में एक कार के बह जाने से कार सवारों की मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
बताया जा रहा कि ढेला गांव के रिसार्ट में पंजाब के पटिलाया से 5 युवती व तीन युवक आए थे, इनके साथ 2 युवितयां स्थानीय थीं। दो स्थानीय युवतियाें में से एक आशिया 24 की मौत हो गई। वहीं अस्पताल में भर्ती युवती का नाम नाजिमा 22 निवासी कार्बेट है। शुक्रवार सुबह पांच बजे सभी लोग रिसार्ट से रामनगर के लिए वापस आ रहे थे। गुरुवार रात को हुई बारिश का पानी सुबह सड़क पर आया था। बहाव का अंदाजा न होने के नाते कार चालक ने वाहन पानी में उतार दिया