Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Weather : दिल्ली-एनसीआर में बारिश से लोगों को राहत, यूपी-बिहार में आज होगी झमाझम बारिश


नई दिल्ली, भीषण गर्मी जूझ रहे दिल्लीवासियों को बारिश ने राहत दे दी है। गुरुवार देर रात दिल्ली के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलीं और झमाझम बारिश हुई। उत्तर प्रदेश के नोएडा के भी कुछ इलाकों में बारिश ने दस्तक दी। मौसम के अचानक करवट लेने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश ने दस्तक दे दी है और रोजाना झमाझम बरसात हो रही है। दक्षिण भारत में मानसून की वजह से बारिश हो रही है तो उत्तर भारत के कुछ राज्यों में प्री-मानसून की बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही देशभर के सभी राज्यों में मानसून दस्तक दे देगा। अगले पांच दिनों तक कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इन राज्यों में पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि शामिल हैं।

 

जानें- राजधानी दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को दिनभर बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने के आसार है। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 व 30 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। अगले चार दिनों तक दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम से हल्की वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है ।