Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Weather: मानसून की विदाई आज से शुरू, कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, जानिए IMD का अपडेट


  • नई दिल्ली, । एक ओर भारतीय मौसम विभाग आज से देशभर में मानसून की विदाई की बात कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर उसने आज से लेकर अगले पांच दिनों के कई राज्यों में भारी से भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि महाराष्ट्र, गोवा, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु में अगले 5 दिनों तक जमकर बारिश हो सकती है तो वहीं दूसरी ओर यूपी, राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में आज से लेकर अगले 24 घंटों में बारिश होने की आशंका है।
जोरदार बारिश होने के आसारजबकि आईएमडी के ताजा ट्वीट की बात करें तो अगले 2 घंटों के दौरान बहाजोई, सहसवां, कासगंज, गंजडुंडवारा, एटा (यूपी) के आसपास इलाकों में भारी बारिश हो सकती है तो वहीं दूसरी ओर कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा), भिवाड़ी (राजस्थान) और आसपास के इलाकों जोरदार बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं।

बेंगलुरु में हुई भारी बारिश

मौसम विभाग ने पहले से ही केरल में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया हुआ है तो वहीं कल रात से बेंगलुरु समेत कर्नाटक के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। बेंगलुरु में आज भी बादल छाए हुए हैं और भारी बारिश की आशंका है।