Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली स्वास्थ्य

WHO ने भी माना भारत का लोहा, किया मनसुख मंडाविया का धन्यवाद


  • नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने अक्टूबर से वैश्विक मंच कोवैक्स (COVAX) को कोरोना वायरस बीमारी के खिलाफ टीकों के शिपमेंट को फिर से शुरू करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को धन्यवाद दिया है।

घेब्रेयसस ने एक ट्वीट साझा करते हुए लिखा, “स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को यह घोषणा करने के लिए धन्यवाद कि भारत अक्टूबर में कोवैक्स (COVAX) को महत्वपूर्ण कोविड वैक्सीन शिपमेंट फिर से शुरू करेगा।”

इसे “महत्वपूर्ण विकास” कहते हुए डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने आगे कहा कि भारत के योगदान से सभी कोवैक्स (COVAX)समर्थित देशों को वर्ष के अंत तक 40 प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य दर तक पहुंचने में मदद मिलेगी।