Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

WHO प्रमुख का बड़ा बयान, कहा- 2 साल बाद भी कोरोना के बढ़ते केस आपातकाल की स्थिति


लंदन, । वैश्विक महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुनिया-भर के कई देश इस वायरस की चपेट में हैं। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)के प्रमुख टेड्रोस एडहनाम गिब्रेयेसस का मंगलवार को बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पहली बार घोषित होने के लगभग 2 साल बाद भी COVID-19 एक वैश्विक आपातकाल बना हुआ है। स्वतंत्र विशेषज्ञों से बनी आपातकालीन समिति ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और कई देशों में स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव का मतलब है कि यह अभी भी एक आपात स्थिति बनी हुई है।

टेड्रोस एडहनाम गिब्रेयेसस ने कहा-

  • डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा, ‘ओमाइक्रोन के सब-वेरिएंट, जैसे बीए.4 और बीए.5 , दुनिया भर में मामलों, अस्पताल में भर्ती और मौत की लहरों को जारी रखे हुए हैं।’
  • डा टेड्रोस ने महामारी की योजना बनाने और उससे निपटने की सलाह दी। उन्होंने कहा- ‘COVID-19 की योजना बनाना और उससे निपटना भी खसरा, निमोनिया और दस्त जैसी जानलेवा बीमारियों के टीकाकरण के साथ-साथ चलना चाहिए। यह या तो / या का सवाल नहीं है, यह संभव है, इसलिए दोनों करें। और एचपीवी और मलेरिया सहित नए टीके पेश किए जाने चाहिए।’
  • उन्होंने टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा, ‘टीकों ने लाखों लोगों की जान बचाई है और सरकारों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे उन सबसे अधिक जोखिम वाले समुदायों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करें, जो बिना टीकाकरण के 70 प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य की ओर प्रतिरक्षा की दीवार का निर्माण करते हैं।’