नई दिल्ली, । विप्रो (Wipro) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) थियरी डेलापोर्टे (Thierry Delaporte’s) की सैलरी वित्त-वर्ष 2022 में दस मिलियन डॉलर से भी ज्यादा बढ़ गई है। विप्रो के सीईओ थियरी डेलापोर्टे का वेतन इस वित्त-वर्ष बढ़कर 10.51 मिलियन डॉलर (79.8 रुपये करोड़) हो गया, जो एक बड़ी इनकम को दर्शाता है। आईटी सेक्टर में सेवाएं देने वाली कंपनी ने यूएस सिक्योरिटीज और एक्सचेंज कमीशन के साथ अपनी वार्षिक रिपोर्ट फाइल की थी, जिसमें कंपनी के सीईओ थिएरी डेलापोर्टे की सालाना सैलरी के बारे में पता चला।
कौन हैं थियरी डेलापोर्टे
थियरी डेलापोर्टे ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 8.7 मिलियन (लगभग 64.3 करोड़ रुपये) का वेतन पैकेज प्राप्त किया था। पिछले वित्तीय वर्ष में उनका मुआवजा 6 जुलाई 2020 से 31 मार्च 2021 तक 9 महीने की अवधि के लिए था। थियरी डेलापोर्टे 6 जुलाई 2020 से आईटी कंपनी के सीईओ और एमडी हैं, उन्हें आईटी सेवा उद्योग में 27 वर्षों का अनुभव है। विप्रो में शामिल होने से पहले डेलापोर्टे ने 1995 से कैपजेमिनी में विभिन्न नेतृत्व पदों पर कार्य किया था, जिसमें सितंबर 2017 से मई 2020 तक वे चीफ ऑपरेशन ऑफिसर (सीओओ) के पद पर तैनात थे।