Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

WPI Inflation: थोक महंगाई दर में गिरावट, दिसंबर 2021 में 13.56 प्रतिशत पर आई


नई दिल्ली, । भारत का थोक मूल्य सूचकांक (WPI) महंगाई दिसंबर 2021 में पिछले महीने के 14.23% के आंकड़े के मुकाबले 13.56% हो गई है। 14 जनवरी शुक्रवार को इस संबंध में वाणिज्य मंत्रालय द्वारा डाटा जारी किया गया। दिसंबर 2021 में WPI महंगाई में गिरावट की वजह ईंधन वस्तुओं की कीमतों में गिरावट रही, साथ ही साथ थोक ईंधन और बिजली की महंगाई नवंबर 2021 में 39.81 प्रतिशत से घटकर 32.30 प्रतिशत हो गई। गौरतलब है कि यह थोक महंगाई का नवंबर का उच्च स्तर बीते 12 साल में सबसे अधिक था।

दिसंबर 2020 में थोक महंगाई दर महज 1.95 प्रतिशत रही थी। गौरतलब है कि खुदरा महंगाई दर नवंबर महीने में 4.91 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 5.59 प्रतिशती हो गई है। खुदरा महंगाई का ये आंकड़ा पांच माह का उच्च स्तर है। हाल ही में इसके आंकड़े जारी किए गए हैं।