Latest News खेल

WTC Final: साउथेम्पटन में बारिश के आसार नहीं, आज निकल सकता है मैच का नतीजा


  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का सारा मजा बारिश ने किरकिरा कर दिया है। इस फाइनल टेस्ट मैच का पहला और चौथा दिन बारिश की वजह से बुरी तरह से धुल गया और बाकी दिन भी 90 ओवर नहीं डाले जा सके।

पिछले पांच दिनों में केवल 221 ओवर ही फेंके जा सके, इसलिए आज रिजर्व डे में भी मैच होगा। साउथेम्पटन में आज बारिश की संभावना नहीं है लेकिन मैदान पर बादल छाए रह सकते हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को मदद मिलनी तय है। बता दें कि टॉस में भारत को हार मिली और न्यूजीलैंड ने बॉलिंग का चयन किया।

इसके बाद भारत ने पहली बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 217 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में डेवॉन कॉनवे (54 रन) और केन विलियमसन (49 रन) के उपयोगी रन की मदद से 249 रन बनाए। पांचवें दिन भारत को आखिरी सत्र में बल्लेबाजी करने का मौका मिला।

टिम साउदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (08) और रोहित शर्मा (30) को पवेलियन भेजा। दिन का खेल का समाप्त होने तक टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए। भारत के पास अभी 32 रनों की बढ़त है। क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा 12 और विराट कोहली 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।