Latest News बिजनेस साप्ताहिक

Yamaha के दो नए स्कूटर दिलाएंगे पेट्रोल के बढ़ते दामों से छुटकारा,


नई दिल्ली: जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी यामाहा (Yamaha) जल्द ही भारतीय बाजार में अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर- E01 और EC-05 को जल्द लॉन्च कर सकती है। गौरतलब है कि यामाहा ने सबसे पहले E01 और E02 को कॉन्सेप्ट के तौर पर 2019 में टोक्यो मोटर शो में पेश किया था। खबरों की मानें तो यामाहा (Yamaha) ने इलेक्ट्रीक स्कूटर E01 और EC-05 को ट्रेडमार्क के लिए भेज दिया है। हालांकि जानकारी मिल रही है कि अभी यामाहा (Yamaha) ने इलेक्ट्रीक स्कूटर E02 के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन नहीं किया है।

खूबियों के लिहाज से देखें तो यामाहा स्कूटर E01 का बाजार में पारंपरिक 125 सीसी क्षमता वाले स्कूटरों से मुकाबला होगा। Yamaha स्कूटर E01 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)और जियो फेंसिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इनमें से यामाहा ने अपने स्कूटर EC-05 को अभी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च नहीं किया है। लेकिन कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ताइवान में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को पहले ताइवान में लॉन्च करने का कारण ये था कि यामाहा स्कूटर की ताइवानी कंपनी Gogoro (ई-स्कूटर मेनुफेक्चर कंपनी) से पार्टनरशिप है।

यामाहा स्कूटर EC-05 की बात करें तो इसमें G2 एलुमिनियम अलॉय मोटर (Aluminum alloy water-cooled motor), मोसफेट मोटर (MOSFET water-cooled motor controller) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम (Unified braking system) दिया जाएगा। यामाहा स्कूटर EC-05 में लगी मोटर 19.3 kW पॉवर के साथ 26Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगी। यामाहा स्कूटर EC-05 के एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) वेरिएंट की ताइवान में कीमत 1,07,800 TWD (ताईवानी करेंसी) है, जो मौजूदा दर के लिहाज से भारत में लगभग 2,79,604 रूपए होगी। खबरों के मुताबिक यामाहा स्कूटर E01 का डिजाइन फाइनल स्टेज पर है, इसके बाद स्कूटर के उत्पादन को शुरू कर दिया जाएगा।