News TOP STORIES नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Zomato के IPO में निवेश के लिए उमड़े लोग,


  • जोमैटो के आईपीओ को रिटेल निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी का इश्यू आज खुला और 16 जुलाई को बंद होगा। आज 10 बजे Zomato का आईपीओ ओपन हुआ और घंटे भर के अंदर ही रिटेल निवेशक का पोर्शन 100 फीसदी यानी पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। जोमैटो ने रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया था। जोमैटो के आईपीओ का प्राइस बैंड 72-76 रुपए है।

इस आईपीओ का लॉट साइज 195 शेयरों का है यानी 195 शेयर और इसके मल्टीपल में शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। खुदरा निवेशक अधिकतम अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। निवेशकों को आईपीओ के अपर बैंड के मुताबिक एक लॉट के लिए न्यूनतम 14,820 रुपए का निवेश करना होगा।