Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Zomato IPO: बंपर लिस्टिंग से भावुक हुए सीईओ Deepinder Goyal,


  • नई दिल्ली. Zomato IPO: फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के लिए आज का दिन बेहद खास है. कंपनी का 10 साल से ज्यादा का सफर आज एक नया आयाम पर पहुंच चुका है. जोमैटो आईपीओ (IPO) आज शेयर मार्केट में लिस्ट हुए और जोमैटो के शेयरों को बंपर रिस्पाॅन्स मिला. आईपीओ के लिए निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिलने के बाद, जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने शुक्रवार को शेयरधारकों को एक पत्र लिखा. सीईओ का पत्र (CEO Letter) उसी दिन आता है, जब जोमैटो (Zomato)भारतीय शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हो रहा होता है. बता दें कि फूड डिलीवरी दिग्गज ने अपनी लिस्टिंग की तारीख 23 जुलाई कर दी है, यानी आज ही शेयर मार्केट में जोमैटो की लिस्टिंग होगी. आए पढ़ते हैं Deepinder Goyal का खत..

मैं भारतीय फर्म के प्रति दृढ़ आस्तिक हूं. भारत में काम करने के लिए एक कठिन बाजार है, लेकिन अगर आप भारत में सफल होने के लिए निर्माण कर रहे हैं, तो आप पहले से ही असाधारण हैं. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मेरा मानना ​​है कि ज़ोमैटो और स्विगी आज दुनिया के दो बेहतरीन फ़ूड डिलीवरी ऐप हैं. हमें अपने ग्राहकों के मानकों के अनुसार खुद को विश्व स्तरीय कहने से पहले एक लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन हम वहां पहुंचने के लिए दृढ़ हैं.

हमारी 10+ साल की यात्रा हमेशा आसान नहीं रही है. हम कई उतार-चढ़ावों से गुजरे हैं. मैंने कई निर्णय लिए हैं जो कंपनी के लिए अच्छे रहे हैं, जबकि कुछ ने हमारे हितधारक बहुत परेशान भी हुए हैं. उन्होंने कहा, हमने खुद को अलग-अलग मौकों पर संकट के समय को एक ही तरह से प्रबंधित करते हुए पाया है- अधीरता से दीर्घावधि पर ध्यान केंद्रित करना, अथक रूप से क्रियान्वित करना, और आज हम जो सबसे अच्छा कर सकते हैं, उसके लिए खुद को प्रतिबद्ध करना.

हमारे सबसे कठिन समय में भी, हमने अपनी टेक/इंजीनियरिंग टीम का आधा हिस्सा दीर्घकालिक पहलों पर काम किया है और अच्छे समय के दौरान, हम लंबी अवधि में और भी कठिन काम करते हैं. हम गहराई से समझते हैं कि कुछ भी अच्छा और सार्थक बनने में दशकों लग जाते हैं.