Post Views:
550
- लुधियाना: अकाली विधायक मनप्रीत सिंह अय्याली के घर आयकर विभाग की 38 घंटे चली छापेमारी बुद्धवार देर रात खत्म हो गई, जबकि अभी भी विभाग की करीब 10 टीमें दूसरी लोकेशनों पर कार्यवाही कर रही हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार इस छापेमारी में अब तक 2.5 करोड़ की नकदी, भारी मात्रा में प्रॉपर्टी के पेपर और डीड को जब्त और 13 लाकर को सील कर दिया गया है। सन व्यू एनक्लेव के अकाउंटेंट के निवास राजगुरू नगर से 1.20 करोड़ के लगभग कैश बरामद किया गया।