बैठक में उप विकास आयुक्त ने की मनरेगा योजना की समीक्षा
अरवल। उप विकास आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में बताया गया कि मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में लक्ष्य 39,17,329 मानव श्रम दिवस के विरुद्ध 66.61 फ़ीसदी की उपलब्धि प्राप्त करते हुए 26,09,412 मानव श्रम दिवस कल लक्ष्य प्राप्त किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जितने भी मानव श्रम दिवस प्राप्त करना है। उसके लिए उप विकास आयुक्त द्वारा सभी प्रोग्राम पदाधिकारी को स्वयं अभिरुचि लेते हुए एक सप्ताह के अंदर लक्ष्य प्राप्त करने का निदेश दिया।
साथ ही वैसे सभी मनरेगा की योजनाएं जो रिजेक्शन लिस्ट में है, उसे भी जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मनरेगा के तहत जल जीवन हरियाली स्कीम में सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निदेश दिया। जिलें में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण मनरेगा के तहत भी किया जा रहा है। 34 आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण इस योजना के तहत किये जाने का लक्ष्य है, जिसमें से 6 केंद्र का निर्माण हो चुका है।
उप विकास आयुक्त द्वारा जिला में पशुपालन संबंधी रोजगार को चिन्हित कर सूअर और बकरी शेड के निर्माण पर बल दिए जाने का निर्देश दिया है। घर से बहते हुए पानी से संबंधित योजना सोख्ता निर्माण पर बल देने की बात कही। इस समीक्षा बैठक में मनरेगा के सहायक अभियंता संजय गांधी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला के सभी प्रोग्राम पदाधिकारी, कनीय अभियंता एवं अन्य उपस्थित थे।