पटना

जहानाबाद: मुआवजे की मांग को लेकर नाराज किसानों ने एनएच-83 निर्माण कार्य रुकवाया


किसानों का आरोप, रैयत जमीन को सरकारी जमीन बता किया गया अधिग्रहण

जहानाबाद। शनिवार को मसौढ़ी व जहानाबाद जिला की सीमा पर स्थित कोडीहरा गांव के समीप किसानों ने एनएच 83 निर्माण कार्य को रुकवाकर घंटों विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल, किसान जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिलने से नाराज थे। बाद में हंगामा की सूचना पाकर एसडीओ मनोज कुमार एवं एसडीपीओ अषोक कुमार पाण्डेय भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और नाराज किसानों से बातचीत की।

किसानों ने बताया कि एनएच के निर्माण कार्य में जमीन जा रही है। लेकिन किसानों की रैयत जमीन को सरकारी जमीन बताकर उसका अधिग्रहण किया गया है। सरकार को भूमि अधिग्रहण के सारे कागजात भी दे दिए गए हैं। बावजूद मुआवजा देने की मांग पर प्रशासन की ओर से दबाव बनाया जा रहा है। इसके विरोध में लोग उग्र हो गए और प्रदर्शन करते हुए काम को रुकवा दिया गया है। सभी किसानों ने अपने-अपने जमीन के मूल दस्तावेज एलपीसी दिखाते हुए मुआवजे की मांग की।

इधर मौके पर पहुंचे जहानाबाद भू-अर्जन पदाधिकारी ने लोगों को मंगलवार तक का समय दिया है। उन्होंने जमीन के दस्तावेज जमाकर उन्हें उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ और विरोध प्रदर्शन खत्म हुआ।