Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

आठ साल बाद जेल से बाहर निकलेंगी इंद्राणी मुखर्जी, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत;


नई दिल्ली, ।  बेटी शीना बोरा की हत्या मामले में दस साल से ट्रायल व आठ साल से जेल की सजा भुगत रही मां इंद्राणी मुखर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने आज जमानत दे दिया है। साल 2021 के अप्रैल माह में इंद्राणी मुखर्जी ने अपने ड्राइवर व पूर्व पति के साथ मिलकर कार में बेटी शीना बोरा की गला घोंटकर हत्या की थी और तब से ही ट्रायल चल रहा है। अब जाकर शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बता दें कि सीबीआई की विशेष अदालत की न्यायिक हिरासत में चल रही इंद्राणी मुखर्जी ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। इससे पहले इंद्राणी मुखर्जी को बाम्बे हाईकोर्ट से जमानत नहीं मिल सकी थी।

 

शीना बोरा के शव को बताया था बहन

शुरुआत में इंद्राणी ने शीना बोरा के शव को अपनी बहन बताया था जिसके बाद यह हत्याकांड और भी रहस्यमय बनता गया। बाद में पुलिस पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह उसकी बेटी थी। दो शादी करने वाली इंद्राणी मुखर्जी के पहले पति की बेटी शीना बोरा थी।