Latest News उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले IIMC के महानिदेशक,


  • नई दिल्ली: भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी (Sanjay Dwivedi) ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को संस्थान में चल रहे नवाचारों की जानकारी दी और आईआईएमसी की शोध पत्रिकाओं ‘कम्युनिकेटर’ एवं ‘संचार माध्यम’ की प्रति भेंट की. प्रो. द्विवेदी ने संस्थान की भविष्य की योजनाओं के विषय में भी श्री धामी से चर्चा की.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आईआईएमसी देश का सबसे प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान है. यहां के पूर्व विद्यार्थी मीडिया क्षेत्र में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं. श्री धामी ने मीडिया शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण प्रयासों के लिए भारतीय जन संचार संस्थान और प्रो. द्विवेदी की प्रशंसा भी की.