हिंदूवादियों ने थाने में किया विरोध प्रदर्शन, मूक दर्शक बनी एएमयू में पुलिस
अलीगढ़। एएमयू में गुरुवार को होली खेलने को लेकर छात्रों में विवाद हो गया। होली खेलने के लिए एकत्रा हुए हिंदू छात्रों पर हमला कर दिया। इसके विरोध में भाजपाइयों ने सिविल लाइन थाने में जमकर हंगामा करते हुए घेराव किया। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अपफसर मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्रों को समझाया कि आरोपितों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्र शांत हुए। उध्र, कैंपस का महौल सद्भावना पूर्ण बनाने के लिए दोपहर बाद मुस्लिम छात्रों ने प्रोटेक्ट निकालने का मन मनाया।