नयी दिल्ली। एयरटेलने नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन (एनएसआईसी) के साथ भागीदारी की है। इस भागीदारी के माध्यम से भारत में सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के डिजिटल कायाकल्प में तेजी लाने के लिये पहलें की जाएंगी। एनएसआईसी भारत सरकार का एक उद्यम है, जिसका मिशन है विपणन, प्रौद्योगिकी, वित्त एवं अन्य सेवाओं समेत एकीकृत सहयोग सेवाएं प्रदान कर एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा और सहयोग देना। एयरटेल ने एयरटेल के कनेक्टिविटी, कॉन्फ्रेंसिंग, क्लाउड, सिक्योरिटी और गो-टू-मार्केट सॉल्यूशंस तक लाखों छोटे और मझोले व्यवसायों की पहुँच को आसान बनाने के लिये एनएसआईसी के साथ भागीदारी की घोषणा की है। एनएसआईसी के साथ यह भागीदारी इस महत्वपूर्ण सेक्टर के डिजिटल कायाकल्प को सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारतÓ की कुंजी के रूप में देखती है। एनएसआईसी में प्लानिंग और मार्केटिंग के डायरेक्टरने कहा, यह सॉल्यूशंस एनएसआईसी के ऑनलाइन पोर्टल और एनएसआईसी की एग्रीगेशन वर्टिकल पेशकश आईसीटी इनैबल्ड डिजिटल सर्विसेस के अंतर्गत देशभर में एनएसआईसी के फील्ड कार्यालयोंके माध्यम से उपलब्ध होंगे। एयरटेल बिजनेसके डायरेक्टर और सीईओ ने कहा, एमएसएमई भारत की अर्थव्यवस्था के लिये महत्वपूर्ण हैं। हम उनके डिजिटल कायाकल्प को गति देने के लिये एनएसआईसी के साथ साझेदारी कर प्रसन्न हैं। एयरटेल का भारतव्यापी नेटवर्क, वितरण की गहन पहुंच और आसानी से उपलब्ध डिजिटल प्लेटफॉमर््स एमएसएमई को एक स्थानपर डिजिटल कनेक्टिविटी से जुड़ी सभी जरूरतें पूरी करने की लोचशीलता और सुविधा देंगे। एमएसएमई भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि के महत्वपूर्ण इंजन हैं।