पटना

कटिहार: 92 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


कटिहार (स.सू)। उत्पाद विभाग की टीम ने पिकअप वैन से 92 कार्टन विदेशी शराब बरामद के साथ दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। यह मामला  तेलता ओपी क्षेत्र के सरदिया चौक के निकट का बताया जा रहा है।  उक्त बातों की जानकारी देते हुए उत्पाद पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से पिकअप वैन में शराब लोड कर तेलता ओपी क्षेत्र से होते हुए कटिहार  लाया जा रहा है।

लेकिन उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा शराब ले जाने वाले वाहन को रोक लिया गया और उसकी तलाशी ली गई। जानकारी मिली कि शराब तस्कर में बड़ी बारीकी से ऊपर मछली रखा हुआ था और नीचे 92 कार्टन में विदेशी शराब रखा हुआ था। इस मामले में उत्पाद पुलिस ने तीनटंगा रंगरा नवगछिया के सालों मंडल व गोपाल चंद्र दास को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है। विभाग के इस छापामारी अभियान से शराब माफियाओं में हड़कंप है।