पटना

15 फरवरी से 50 रुपये महंगा होगा घरेलू एलपीजी गैस


  • व्यवसायिक गैस की कीमत में 9.50 रुपये की कमी
  • फरवरी में एलपीजी की कीमत दूसरी बार बढ़ी और महीने भर में 75 रुपये महंगा हुआ सिलिंडर

बिहारशरीफ (आससे)। पेट्रोलियम उत्पादों की लगातार कीमतें आसमान छूती जा रही है। इसी बीच घरेलू रसोई गैस की कीमत भी लगातार छलांग लगा रही है। कल यानी सोमवार 15 फरवरी से घरेलू गैस की कीमतों में 50 रुपया की बढ़ोतरी कर दी गयी है। हालांकि व्यवसायिक उपयोग वाले गैस की कीमतों में 9.50 रुपया की कमी की गयी है। इस प्रकार फरवरी में घरेलू रसोई गैस की कीमत में दूसरी बढ़ोतरी की गयी है। इसके पूर्व 04 फरवरी से घरेलू गैस की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गयी थी। हालांकि पिछली बढ़ोतरी के बाद सब्सिडी की राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी।

देखना यह होगा कि कल से होने वाली बढ़ोतरी के बाद उपभोक्ताओं के खाते में आने वाली सब्सिडी की राशि पूर्ववत रहती है या उसे बढ़ायी जाती है। हालांकि पिछले दिनों लोकसभा में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बयान दिया था कि इस वित्तीय वर्ष में सब्सिडी की राशि इतनी पर्याप्त नहीं है कि सब्सिडी की राशि गैस की कीमत की बढ़ोतरी के हिसाब से बढ़ाया जाय। लेकिन उन्होंने संकेत दिया था कि अगले वित्तीय वर्ष से सब्सिडी की राशि में सुधार होगी।

बिहारशरीफ में फरवरी माह की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमत 793 रुपया था, लेकिन 04 फरवरी से इसकी कीमत बढ़कर 818 रुपया हो गया। अब सोमवार से घरेलू एलपीजी की कीमत बढ़कर 867 रुपया हो जायेगा। हालांकि इस बार कल से होने वाले नये दर में व्यवसायिक गैस के उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है। इसकी कीमत में प्रति सिलिंडर 9.50 रुपये की कमी की गयी है। निश्चित तौर पर घरेलू एलपीजी की कीमत बढ़ने से घर का रसोई प्रभावित होगा। खासकर उज्जवला योजना जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं से जुड़े उपभोक्ताओं को गैस की बढ़ी हुई कीमत परेशानी बढ़ायेगी। आम लोगों के लिए भी एलपीजी का बढ़ा कीमत उनके बजट को प्रभावित करेगा।

सामान्य तौर पर सरकार ने जो तय किया था उसके अनुसार हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की नई कीमत प्रभावी होती थी, लेकिन पिछले तीन महीनों से अलग-अलग तिथियों में एलपीजी का कीमत बढ़ा है और फरवरी माह में तो एलपीजी की कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है। बताते चले कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत आसमान छू रही है। डीजल और पेट्रोल का दाम रोज बढ़ रहा है। ऐसे में संभावना व्यक्त की जा रही थी कि एलपीजी की कीमत में भी अगले माह से बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन सरकार के निर्देश पर विभिन्न सरकारी कंपनियों ने 15 फरवरी से हीं एलपीजी की कीमतों में बदलाव लाने का निर्णय लिया है।