पटना

भाजपा का बिहारशरीफ क्षेत्र के ग्रामीण मंडल का क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन


भाजपा महानगर उत्तरी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

बिहारशरीफ (आससे)। बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण मंडल द्वारा क्षेत्रीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन भाजपा के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार ने भारत की वैचारिक मुख्यधारा एवं कार्य पद्यति अधिष्ठान एवं हमारा दायित्व भारत निर्भर एवं आत्मनिर्भर बिहार पर बताने का काम किया।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने संकल्प के साथ अपने-अपने गांव एवं बूथों पर जाकर भाजपा के संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया तथा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर अमित गौरव उर्फ गोपी, सौरभ कुमार, रजनीश कुमार, उदयकांत पांडेय, ओमगार गिरी, सुरेंद्र पांडेय, वीरेंद्र कुमार सिंह, अरविंद सिंह, धर्मदेव सिंह, रामनंदन प्रसाद, जेबुल देवी, मुंद्रिका सिंह, भरत कुमार सिंह, करण कुमार, चंदन कुमार, गीता देवी आदि उपस्थित थी।

वहीं दूसरी ओर भाजपा बिहारशरीफ महानगर उत्तरी द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया। इस अवसर पर पुलवामा हमले में शहीदों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। प्रशिक्षण शिविर महानगर अध्यक्ष अमरेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, शैलेंद्र कुमार, अमरकांत भारती ने प्रशिक्षण को संबोधित किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा ही देश में एकमात्र राजनीतिक दल है, जहां मेहनती कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता है। इसलिए हम सभी कार्यकर्ताओं का भी दायित्व है कि पार्टी की मजबूती के लिए निःस्वार्थ भाव से कार्य करते रहे।

आज भारत सरकार द्वारा सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है। हम सभी कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ दिलाने का काम करें। इस अवसर पर भेषनाथ प्रसाद, रंजू कुमारी, अमित शान सिंह, विश्वनाथ कुमार, अिनल कुमार मार्शल, रामजतन आर्य, मोनू कुमार, ओमप्रकाश, गौरी देवी, प्रेमलता देवी, अरूण कुमार, प्रकाश कुमार, सौरभ कुमार आदि उपस्थित थे।