पटना

कटिहार: बेस्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी अवार्ड से नवाजे गए कॅवल तनुज


झूम उठा कटिहार, बधाइयों की बहार

कटिहार। कटिहार जिला के स्वर्णिम प्रशासनिक इतिहास में ऊर्जावान जिला पदाधिकारी कॅवल तनुज का नाम जुड़ते ही जिला वासी फूले नहीं समा रहे हैं। कटिहार के लिए बड़े गर्व की बात है। सनद रहे कि विधानसभा निर्वाचन 2020 में इनके कुशल प्रशासनिक नेतृत्व में बिहार का मतदान प्रतिशत बिहार मे अव्वल रहा। विधि व्यवस्था काफी काबिले तारीफ रही है। इस नाते इन्हें निर्वाचन विभाग, पटना के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में इन्हें प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि से आज नवाजा गया।

मतदाता दिवस पर आज राजधानी के सिंचाई भवन परिसर में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में इन्हें निर्वाचन विभाग, पटना के द्वारा प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिए गए हैं, जो बड़े ही गर्व की बात है। इन्हें बेस्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी अवार्ड से नवाजा गया है। राष्ट्रीय बेस्ट इलेक्ट्रोल प्रैक्टिसेज अवार्ड के लिए चयनित बेस्ट निर्वाचन पदाधिकारी के अवार्ड से इन्हें पुरस्कृत करते ही संपूर्ण कटिहार जिला खुशी से झूम उठा कि कटिहार को इतने अच्छे कुशल नेतृत्व प्रदान करने वाले जिला पदाधिकारी मिले।

इनको पुरस्कार मिलने पर जिला के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, पत्रकार बंधुओं, शुभेच्छु ने साधुवाद दिया है और अपेक्षा जताई है कि भविष्य में भी अच्छे क्रियाकलापों से कटिहार की गौरव गाथा को वे प्रस्फुटित करते रहेंगे। वैसे भी कोरोना संक्रमण काल में पीड़ित मानव सेवा की, इन्होंने जो मिसाल कायम की है, वह कटिहार के इतिहास में सदैव स्मरणीय है और रहेगा। बाढ़ आपदा में भी इन्होंने अपने कुशल अव्वल नेतृत्व का मिशाल कायम किया है।

हर क्षेत्र में इन्होंने जिला के कुशल नेतृत्व में नया आयाम जोड़ा है। कटिहार जिला इनके क्रियाकलापों को कभी भुला नहीं सकता। ऐसे ऊर्जावान जिला पदाधिकारी से कटिहार जिला अतीव गौरवान्वित हो रहा है। इन्हें हर ओर से बधाइयां मिल रही है, जिससे कटिहार जिला अति सुखद अनुभूति कर रहा है। कटिहार का प्रशासनिक तिरंगा इन्होंने जीवंत सहृदय मानवीयता के साथ लहराया है, इसमे अतिशयोक्ति नही।