कहा: इस हत्याकांड के दोषी किसी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे
कटिहार। कटिहार के सालमारी थाना क्षेत्र के काली मंदिर के समीप अपराधियों द्वारा गोली मारकर राजद नेता निर्मल बूबना की हत्या किए जाने की सूचना मिली है। इस निर्मम हत्या की खबर सुनकर बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद आज कटिहार दौरे के क्रम में निर्मल बूबना के परिजनों से मिले एवं घटना के विषय में जानकारी ली।
उन्होंने निर्मल बूबना के परिजनों से मुलाकात के दौरान दु:ख जताते हुए कहा कि यह घटना स्तब्ध करने वाली है। राजद नेता निर्मल बूबना राजनीति एवं व्यवसाय के क्षेत्र में सक्रिय थे।
उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी हो, इस घटना के दोषी अभियुक्त किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। मौके पर उपस्थित कटिहार के पुलिस अधीक्षक को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए इस निर्मम हत्या कांड में शामिल अपराधियों की तेजी से तफ़्तीश कराई जाए एवं स्पीडी ट्रायल करा कर दोषी अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाए।
मौके पर बिहार विधान परिषद् के सदस्य श्री अशोक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार, थानाध्यक्ष, वरीय पदाधिकारीगण सहित दर्जनों कार्यकर्ता तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।