पटना

कम्युनिटी किचेन प्रांगण में लोगों को चिकित्सकीय परामर्श भी मुहैया करायें : तारकिशोर


पटना (आससे)। लॉकडाउन की अवधि में गरीब, जरूरतमंदों की सुविधा के लिए संचालित सामुदायिक किचेन का उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने किया निरीक्षण एवं दिए आवश्यक निर्देश। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार लॉकडाउन की अवधि में गरीब, जरूरतमंद लोगों को भोजन आदि के लिए सामुदायिक किचेन की शुरूआत की गयी है।

तारकिशोर प्रसाद ने आज पटना जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय एसटी सेवेरेंस स्कूल के प्रांगण में संचालित सामुदायिक किचेन का निरीक्षण किया एवं कहा कि जिला प्रशासन की ओर से सुव्यवस्थित तरीके से गरीब, जरूरतमंद तथा दैनिक मजदूरी करनेवाले लोगों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस सामुदायिक रसोई में लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था है। जहां जरूरतमंद, बेसहारा लोगों को पका हुआ भोजन खिलाया जा रहा है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सामुदायिक किचेन को प्रत्येक दिन सफाई और सैनिटाइज रखें। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में कोरोना वायरस काप्रसार काफी बढ़ा है। आवश्यकता इस बात की है कि जहां भी कम्युनिटी किचेन संचालित हो रहा है, उन स्थानों पर भोजन के लिए आनेवाले लोगों को चिकित्सकीय परामर्श की भी सुविधा मुहैया करायी जाय।

ताकि, किसी भी व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्या अथवा प्रारंभिक लक्षणों के संबंध में चिकित्सकीय परामर्श लेने में कठिनाई नहीं हो। सामुदायिक किचेन के निरीक्षण के अवसर पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, दीघा के विधायक संजीव चौरसिया सहित अन्य पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।