Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कर्नाटक में तीसरे दिन भी इनकम टैक्स की छापेमारी जारी


कर्नाटक में रविवार को लगातार तीसरे दिन भी इनकम टैक्स विभाग की ओर से छापेमारी जारी है।आईटी अधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के सहयोगी उमेश के करीबी एक ठेकेदार सोमशेखर के आवास पर अपनी तलाशी जारी रखी है।

अधिकारियों ने बेंगलुरु में सोमशेखर के आवास पर जाकर उनसे उमेश के बीच पैसे के लेन-देन के बारे में पूछताछ की।

सूत्रों ने बताया कि सोमशेखर, उमेश के काफी करीब थे उन्होंने सिंचाई विभाग की परियोजनाओं टेंडरों से जुड़े सौदे संयुक्त रूप से संचालित किए थे।

इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उमेश के आवास से महत्वपूर्ण दस्तावेज प्राप्त किए हैं अब सोमशेखर से पूछताछ कर रहे हैं।

सूत्र बताते हैं कि इससे राज्य में भी कई ठेकेदारों पर छापेमारी होगी।

हालांकि, कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने इस सिलसिले में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर हमला बोला।

उन्होंने कहा, छापे का इरादा येदियुरप्पा को नियंत्रित करना है। उनके करीबी के आवास कार्यालयों पर छापेमारी की गई है। इस छापेमारी के पीछे राजनीति है।