जबलपुर, । गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जबलपुर में कहा कि कांग्रेस के नेता हर राज्य में छोड़- छोड़ कर जा रहे हैं। इस दिल के टुकड़े हजार हुए एक इधर गिरा एक उधर गिरा। गृहमंत्री ने कहा, मध्यप्रदेश में राहुल गांधी आएं तो बताएं अभी तक उन्हें भारत कहां टूटा हुआ दिखा, जिसे वो जोड़ आए।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश की सीमा में आए तो राहुल गांधी ने 10 दिन के अंदर दो लाख का कर्जा माफ किया था। किसी एक किसान को साथ लेकर चले जिसका कर्ज 10 दिन में माफ किया हो। उस एक नौजवान को भी लेकर चले जिसे 4 हजार रुपए मिले हैं। और ऐसा नहीं करते हैं तो झूठ बोलने का पाप जो कांग्रेस ने किया है लिखित में माफ़ी मांगने का काम करे।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जबलपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख के मस्जिद जाने पर कहा कि हम किसी धर्म और मजहब के खिलाफ नहीं हैं। ये इसी बात का द्वेतक है, हम रहीम और रस खान के उपासक रहे हैं। हमारी संस्कृति शुरू से ही वसुधैव कुटुंबकम की रही है।
उन्होंने कहा कि हमारी स्पष्ट सोच शुरू से ही है, मुसलमानों से बैर नहीं है और आतंकियों की खैर नहीं है। टेरर फंडिंग पर एटीएस और एनआइए के छापे पर गृहमंत्री बोले, एटीएस और एनआइए ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया है। जिसमें कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मालूम हो कि आरोपियों को अदालत में पेश कर आज रिमांड पर लिया जाएगा।
कांग्रेस पर तंज कसते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विचित्र दुविधाओं में फंसी कांग्रेस चार साल में अध्यक्ष नहीं चुन पाईं। कार्यकारी अध्यक्ष से काम चला रहे हैं, जिसके नाम का प्रस्ताव पास है वह अध्यक्ष बनना नहीं चाहते, जो अध्यक्ष बनना चाहते हैं, उसे बनाने के लिए तैयार नहीं है। कांग्रेस डूबता जहाज है इसका डूबना तय है।