खेल

कार्तिकने दिखायी तमिलनाडुको फाइनलकी राह


मुश्ताक अली टी-२०
अहमदाबाद (एजेन्सियां)। केबी अरुण कार्तिकके नाबाद ८९ रन की बदौलत तमिलनाडुने शुक्रवारको पहले सेमीफाइनलमें राजस्थानको सात विकेटसे हराकर लगातार दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी-२० टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी। अरुणने कप्तान दिनेश कार्तिक (नाबाद २६) के साथ ८९ रनकी साझेदारीकी जिससे तमिलनाडुने १५५ रनके लक्ष्य को आठ गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। तमिलनाडु पिछले साल खिताबी मुकाबलेमें कर्नाटक से सिर्फ एक रन से हार गया था। सरदार पटेल स्टेडियममें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का राजस्थानका फैसला गलत साबित हुआ जब कप्तान अशोक मेनारिया की ३२ गेंद में ५१ रन की पारी के बावजूद तमिलनाडु ने उसे नौ विकेट पर १५४ रनके स्कोर पर रोक दिया। राजस्थानने पहले ओवरमें ही सलामी बल्लेबाज भरत शर्मा (शून्य) का विकेट गंवा दिया। बायें हाथके स्पिनर आर साइ किशोर की गेंद पर बाबा अपराजित ने उनका कैच लपका। आदित्य गढ़वाल (२९) ने तीसरे ओवरमें तेज गेंदबाज अश्विन क्राइस्टपर लगातार दो चौके मारे लेकिन अच्छी शुरुआतके बावजूद पांचवें ओवरमें पवेलियन लौट गये। मेनारियाने छठे ओवरमें अश्विनपर तीन चौके और एक छक्का जड़ा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाजने अरजित गुप्त (३५ गेंद में ४५ रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए ८३ रन जोड़े। साइ किशोर ने मेनारियाको पवेलियन भेजा जबकि फार्ममें चल रहे महिपाल लोमरोर (तीन) भी बड़ी पारी खेलनेमें नाकाम रहे जिससे राजस्थानका स्कोर चार विकेटपर १२९ रन हो गया। निचले क्रमके बल्लेबाज तेज गेंदबाज एम मोहम्मद (४-२४) के खिलाफ खुलकर शाट खेलनेमें नाकाम रहे। अंतिम पांच ओवरमें राजस्थानकी टीम सिर्फ २४ रन जोड़ सकी जबकि इस दौरान टीमने पांच विकेट गंवाए। तमिलनाडु ने १५५ रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सी हरि निशांत (चार) का विकेट जल्दी गंवा दिया जिन्हें तनवीर उल हकने पगबाधा किया।