घरों पर काले झंडे , हाथमें काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन
नयी दिल्ली(आससे)। किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर आज किसान संगठनों ने काला दिवस मनाया। किसानों ने दिल्ली के निकट कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) राजमार्ग को जाम करके अपना विरोध व्यक्त किया। आंदोलनकारी किसानों के नेता बलबीर सिंह रजेवाल ने कहा कि हम किसानों ने मिलकर यह राजमार्ग बंद किया है। यहां सबकुछ शांतिपूर्ण चल रहा है। हम आंदोलन को और तेज कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि महापंचायतों में भीड़ आ रही है। रजेवाल ने कहा कि हम पांचों राज्यों में जाकर भाजपा को विधानसभा चुनाव में हरायेंगे। हम लोगों से भाजपा को वोट न करने की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही बैठक करके और आपस में निर्णय लेकर किसान आंदोलन को और तेज किया जायेगा। हाईवे को जाम करने के अलावा किसान नेताओं ने टोल प्लाजा भी फ्री कराने का प्रयास किया। किसानों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि राजमार्गों पर स्थित टोल प्लाजा को मुक्त कराने की घोषणा कर रखी है। किसानों की नाकेबंदी को देखते हुए फरीदाबाद से पलवल के बीच भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। प्रदर्शनकारियों की वीडियोग्राफी भी कराई गयी, जिससे कि बवाल की स्थिति में आरोपियों की पहचान की जा सके। कई स्थ्ज्ञानों पर रूट को बदल दिया गया था। इसकी वजह से दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिये घरों और कार्यालयों पर काले झंडे लहराने का भी आह्वान किया था। इस आह्वान के मद्देनजर किसानों ने अपने घरों पर काले झंडे लगाकर विरोध दर्ज कराया।