नई दिल्ली। देश में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन चल रहा है। सरकार ने अपनी तरफ से कई दौर की वार्ता करन के बाद किसानों के मुद्दे को सुलझा नहीं पाए हैं। ऐसे में आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के सामने अपनी बात रखी है। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील करते हुए कहा है कि कृषि सुधार होने दीजिए यह देश के लिए जरुरी हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा है कि देश में MSP थी, MSP है और MSP रहेगी।