बिजनेस

Gold-Silver की कीमतों में अब आ चुकी है इतनी गिरावट


भारतीय बाजार में आज एक बार फिर से सोने और चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। पछले सत्र में मजबूत उछाल के बाद एमसीएक्स पर सोने की वायदा कीमत में 0.12 प्रतिशत की गिरावट आई है।

 इस कारण सोने की कीमत 47,200 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच चुकी है। पिछले बाजारी सत्र में सोने की वायदा कीमत में 1.2 प्रतिशत की तेजी आई थी। वहीं चांदी की वायदा कीमत में भी 0.2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इस से चांदी की वायदा कीमत 68,593 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।

पिछले सत्र चांदी में 2.8 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी। पिछले साल अगस्त में दस ग्राम सोने की कीमत 56,200 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद इस वर्ष सोने की कीमत में काफी उतार-चढ़ाव जारी है। सोने और चांदी पर आयात शुल्क में कटौती की घोषणा होने के बाद ये दोनों ही धातुएं और भी सस्ती हो सकती है।