- कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोविड-19 की स्थिति को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा नहीं लिया. सूत्रों ने इस बारे में बताया.
सूत्रों ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से होने वाली समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया.
बनर्जी इससे पहले पहले भी ऐसी ही बैठकों में शामिल नहीं हुईं क्योंकि वह राज्य में मौजूदा विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त थीं.
एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर समन्वयकों की गतिविधि पर नजर रखने और निगरानी के लिए बंधोपाध्याय के नेतृत्व में छह सदस्यीय शीर्ष कार्य बल का गठन किया है.