पटना

गंगा उद्धव योजना में नालंदा जिला अंतर्गत पाइप लेइंग का कार्य 15 जुलाई तक होगा पूरा


डीएम की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में मुख्य अभियंता और कार्यान्वयन एजेंसी ने कार्य में तेजी लाने की कही बात

बिहारशरीफ (आससे)। गंगा उद्धव जल योजना के कार्यों की प्रगति की भी सोमवार को समीक्षा किया गया। जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में विभाग के मुख्य अभियंता, कार्य एजेंसी के अलावे संबंधित अधिकारी और अभियंता उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने कार्यान्वयन एजेंसी तथा मुख्य अभियंता से यथाशीघ्र पाइप लेइंग का कार्य पूरा करने को कहा। इसके साथ ही रिजर्वायर का काम में भी तेजी लाने का निर्देश दिया।

समीक्षा में मुख्य अभियंता ने कहा कि 15 जुलाई तक नालंदा जिला अंतर्गत पाइप लेइंग का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। रहुई प्रखंड में 1.48 किलोमीटर पाइप लेइंग का काम बाकी था, जिसमें कल तक 1.16 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है। 320 मीटर लंबाई में पानी के जमाव के कारण पाइप लेइंग का कार्य नहीं हो सका है। जबकि फटकपुरा मौजा में 0.320 किलोमीटर का काम पूरा कर लिया गया है। गैबी में भी वाटर लॉगिंग के कारण 30 मीटर काम शेष बचा है, जबकि हुड़रहिया मौजा में कार्य कंपलीट कर लिया गया है।

इतासंग भदवा मौजा में 2.77 किलोमीटर पाइप लेइंग करना है। इसके विरुद्ध अब तक 0.150 किलोमीटर काम हो सका है। जबकि शेष बचे क्षेत्र में पाइप लेइंग का काम चल रहा है। इमादपुर मौजा में 0.09 किलोमीटर का काम कंपलीट कर लिया गया है, जबकि बासवन बिगहा में 0.120 किलोमीटर के विरुद्ध 0.024 किलोमीटर का काम हुआ है। शेष क्षेत्र में काम चल रहा है।

बताते चले कि किसानों के विरोध के बाद इस क्षेत्र में पाइप लेइंग का कार्य रूका था, लेकिन जिला प्रशासन के पहल पर किसानों की समस्या निबटा लिया गया और 5.600 किलोमीटर क्षेत्र में पाइप लेइंग का कार्य जो बचा था उसमें 2.534 किलोमीटर का काम पूरा कर लिया गया है और 2.570 किलोमीटर का काम प्रगति पर है।

जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि गिरियक और सिलाव प्रखंड में भी पाइप लेइंग का काम जोर-शोर से चल रहा है। रिजर्वायर निर्माण कार्य भी चल रहा है। कार्यों में तेजी लाने के साथ ही निर्धारित समय सीमा में इसे पूरा करने का निर्देश भी दिया गया है।