पटना

गया: ईवीएम प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर करें स्कैनिंग : निर्वाचन आयुक्त


चुनाव ईवीएम तथा वैलेट बाक्स दोनों माध्यम से

गया। राज्य निर्वाचन आयुक्त, बिहार की अध्यक्षता में आगामी पंचायत निर्वाचन 2021 को सफलतापूर्वक, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी के साथ वीडियो कारन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा ईवीएम प्राप्ति की समीक्षा की गई।

साथ ही ईवीएम प्राप्ति होनेके पश्चात 1 सप्ताह के अंदर स्कैनिंग का कार्य कर लेने का निर्देश दिया। इस कार्य हेतु कई टीम बनाने का निर्देश दिया गया। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में ईवीएम के एफएलसी अनुभवी अभियंताओं के माध्यम से कराने का निर्देश दिया गया। पंचायत चुनाव, ईवीएम तथा वैलेट बाक्स दोनों के माध्यम से होना है। अतः बैलट बाक्सकी अच्छी तरह मरम्मति एवं उसकी रंगाई पुताई सफाई करानेका निर्देश दिया गया। साथ ही निर्देश दिया गया कि यह आकलन कर लें कि पर्याप्त संख्यामें मत पेटिका उपलब्ध है।

मतपत्र के छपाई के संबंध में निर्देश दिया गया कि प्रफ़ू रीडिंग अच्छी तरह कर लें तथा इस कार्य में अनुभवी टीम को लगाया जाए। बैठक में पोलिग पार्टी का अच्छी तरह आकलनकर पूर्व से ही वर्कआउट करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आदर्श मतदान केंद्र बनाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी, अभिषेक सिंह द्वारा बताया गया कि’ ईवीएम की स्कैनिंग 1 सप्ताह के अंदरकर लिया जाएगा। इस कार्य हेतु चारसे पांच टीम तथा पर्याप्त संख्या में एक्सक्यूटिव असिस्टेंट (कंप्यूटर आपरेटर) रखा जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 2 दिनों के अंदर जिले को सभी ईवीएम प्राप्त हो जाएंगे। ईवीएम को रखने हेतु जिले में 2 वेयरहाउस बनाए गए हैं।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जिला पदाधिकारी ने कहा कि प्रमंडलीय जिला होने के कारण कुछ अतिरिक्त ईवीएम की आवश्यकता होगी ताकि आवश्यकता होने पर प्रमंडल के अन्य जिलों को ईवीएम दी जा सके। जिला पदाधिकारी गया के सुझावपर सहमति व्यक्त करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त ने अन्य प्रमंडलीय जिलों में भी अतिरिक्त ईवीएम रखने का निर्देश दिया।

गया जिले को पंचायत चुनाव हेतु 9496 बीयू तथा 9005 सीयू आवंटित है। उन्होंने बताया कि जिले में पर्याप्त मत पेटिका उपलब्ध है। 2165 बड़ा आकार तथा 6827 मध्यम आकार का मत पेटिका उपलब्ध है। जिले में पंचायत चुनाव हेतु लगभग 4589 मतदान केंद्र हैं। सभी श भौतिक सत्यापन करवाया जा रहा है।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जिला स्तर पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी सुनील कुमार, जिला स्थापना उप समाहर्ता सह निदेशक डीआरडीए संतोष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी गया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता शाहबाज खान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।