टाउनहॉल में पार्क एवं पार्किंग स्थल के निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अधिकारियों के साथ योजनाओं के संबंध में बैठक करने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया और इसके बाद शेल्टर होम में गरीब, असहायों का हाल भी जाना। उन्हें कंड़ाके की ठंड में दिन-रात के लिये कंबल भेंट किये और उनसे बात भी की। इस दौरान अधिकारियों को टाउनहाल में पार्क, पार्किंग योजना को शीघ्र पूरा करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए खुले आसमान के कोई न सोये। ऐसे लोगों को तत्काल रैन बसेरा में शिफ्ट कराया जाए। उन्होंने टाउनहॉल में स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत निर्माणाधीन पार्क एवं भूमिगत पार्किंग का औचक निरीक्षण किया। मौके पर 40 फीसद कार्य पूर्ण मिला। भूमिगत पार्किंग कार्य को सितंबर तक पूरा कराये जाने का निर्देश दिया।